अयोध्या। 12 सितंबर को मॉरीशस के प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर अयोध्या में सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है। जिन मार्गों से उनका काफिला गुजरेगा, उन पर विशेष सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। प्रधानमंत्री जब तक राम मंदिर का दर्शन करेंगे, तब तक के लिए रूट डायवर्जन लागू रहेगा और उनके जाने के बाद स्थिति सामान्य कर दी जाएगी।