आजमगढ़ जिले के अहरौला थाने पर एक पीड़िता द्वारा सूचना दी गई कि मैं टेंपो से अहरौला से बूढनपुर की तरफ जा रही थी कि तभी अज्ञात चोर द्वारा मेंहिया पर बाजार के पास अज्ञात चोर ने मेरे सोने की सीकड़ को गले से काट लिया थोड़ी दूर जाने पर पता चला तो सीकड़ गले से गायब थी। सूचना के आधार पर पुलिस ने आज सोमवार को 2:00 बजे मुकदमा दर्ज कर लिया है।