सुमेरपुर से शिवगंज को जोड़ने वाली जवाई नदी उफान पर जवाई नदी पर बना पुलिया टूटने की मिल रही जानकारी सुमेरपुर नीलकंठ महादेव मंदिर प्रांगण में घुसा जवाई नदी का पानी,सुमेरपुर उपखंड अधिकारी कालूराम कुम्हार ने शनिवार रात करीब 8:00 बजे आम जनता से की की जवाई नदी के पानी से दूर रहने की अपील वहीं पुलिस प्रशासन ने बैरिकेड लगाकर रास्ता किया डाइवर्ट,मौके पर भारी भीड़।