मंगलवार को करीब 12 ग्राम वघवाडा में विधायक प्रेम शंकर वर्मा के निज निवास पर विधायक प्रेम शंकर वर्मा ने खटामा महिला मंडल उत्सव समिति की महिलाओं को सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए ढोलक, झांझ एवं मंजीरा भेंट किए। इस दौरान मंडल की सभी सदस्याओं ने विधायक आत्मीय आभार व्यक्त किया।