पत्थलगांव शहर अंतर्गत अम्बिकापुर रोड स्थित बंदियाखार के समीप दर्दनाक सड़क हादसे में 9 वर्षीय बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके पिता सुनील एक्का और मां गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने बंदियाखार चौक पर चक्का जाम कर दिया, जिससे यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया। बुधवार की शाम 5:30 बजे जानकारी प्राप्त हुई है।