पचपदरा विधायक अरुण चौधरी गुरुवार को बालोतरा के दौरे पर रहे। विधायक अरुण चौधरी ने गुरुवार शाम 4:00 बजे बालोतरा में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर उन्हें आगामी तिरंगा यात्रा को लेकर संबोधित किया तथा तिरंगा यात्रा हेतु रणनीति तय की। इस अवसर पर विधायक अरुण चौधरी ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री हमेशा जीरो टॉलरेंस नीति पर कार्य करते रहे हैं और आगे करते रहेंगे।