जिला में चल रहे ई-ऑटो रिक्शा चालक सरकार की तरफ से दाम की निर्धारित नोटिफिकेशन के अनुरूप की किराया वूसलेंगे। अधिक किराया वसूलने की मिल रही शिकायतों के बाद आरटीओ हमीरपुर ने इनसे बैठक कर इन्हें अधिसूचना की प्रति दी है। वहीं कहा गया कि नोटिफिकेशन की प्रतिलिपी का अपने वाहन भी अंकित करें ताकि यात्री को तय किराए का पता चल सके।