गांव अरडाना वासी युवक को कनाडा भेजने के नाम पर 21 लाख रुपये ठग लिए। पिहोवा निवासी पिता-पुत्र ने रकम लेने के बाद पीड़ित को फर्जी वीजा और टिकट थमा दी। वह एयरपोर्ट पहुंचा तो वीजा और टिकट फर्जी निकले। पीड़ित ने अपनी रकम वापस मांगी तो पिता-पुत्र उसे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। पीड़ित ने मामले की शिकायत एसपी गंगाराम पूनिया से की। जिसके बाद असंध थाना पुलिस ने