जिले के बहुचर्चित टेटगामा नरसंहार कांड में शामिल 7 आरोपियों को मुफस्सिल पुलिस ने गिरफ्तार कर बुधवार को दोपहर करीब 2 बजे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।गिरफ्तार अभियुक्तों में महिला एवं पुरुष शामिल है।पुलिस ने देवलाल उरांव,नागेंद उरांव,श्रवण उरांव सहित अन्य महिला अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।सभी साकिन टेटगामा थाना मुफस्सिल जिला पूर्णिया का रहने वाला है।