आगामी तीज-त्योहार गणेश चुतुर्थी, पयुर्षण पर्व, ढोल ग्यारस, ईद मिलादुन्नबी में सामाजिक सौहार्द और शांति बनाए रखने के मकसद से मंगलवार को कटंगी और तिरोड़ी थाने में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया।कटंगी थाना परिसर में शाम साढ़े 05 बजे एसडीएम के.सी. ठाकुर की अध्यक्षता में बैठक हुई। तिरोड़ी में तहसीलदार गीता राहंगडाले की अध्यक्षता बैठक हुई।