जानकारी रविवार सुबह 9 बजे मिली केलवाड़ा में एक दुखद घटना सामने आई है, जहां दांता मोहल्ले में 12 वर्षीय बालक कान्हा ने साफी से गले में फंदा लगा लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। बालक सुरेश जाटव का पुत्र था, जो खांडा सहरोल का निवासी है और दांता मोहल्ले में किराए के कमरे में परिवार के साथ रहता है एएसआई बलवंत सिंह ने बताया कि कान्हा घर के बाहर खेल रहा था।