शुक्रवार की शाम करीब 5 बजे मिली जानकारी के मुताबिक झिंझाना थाना क्षेत्र के काठा नदी के पास जंगलों में स्थित प्राथमिक विद्यालय चंदनपुरी में चोरी की वारदात सामने आई है। विद्यालय इंचार्ज सीमा ने बताया कि अज्ञात चोर रसोई का ताला तोड़कर करीब 50—50 किलोग्राम गेहू और चावल चोरी कर ले गए हैं। दावा किया जा रहा है कि पिछले 6 महीनों में स्कूल में तीसरी बार चोरी हुई है।