सुल्तानपुर के गभड़िया स्थित एडवोकेट मरहूम अंजुम जाफरी के इमामबाड़े से सोमवार की रात एक विशेष जुलूस निकाला गया। यह जुलूस जनाबे जैनब के बेटों औनो-मोहम्मद की याद में था। मौलाना मुशीर अब्बास खां ने मजलिस को संबोधित करते हुए कहा कि कर्बला की घटना केवल शोक मनाने के लिए नहीं है। इससे समाज को महत्वपूर्ण संदेश मिलता है। उन्होंने बताया कि औनो-मोहम्मद, इमाम हुसैन के