सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी गांव सागवान,दांग कलां व दांग खुर्द आदि गांव का दौरा कर तेज बारिश से हुई जल भराव की स्थिति का जायजा लेकर मौके पर अधिकारियों को पानी की सुचारू निकासी के लिए निर्देश दिए। वहीं सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी ग्रामीणों की समस्याएं सुनी।