लालगंज क्षेत्र के भेड़ा गांव स्थित सिरसी मुख्य नहर में गुरुवार देर रात करीब 8:00 बजे आधा दर्जन से अधिक गोवंश नहर के पानी में फंसे देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। जानकारी मिलने पर प्रशासन हरकत में आया। खंड विकास अधिकारी मौके पर पहुंचकर नहर का पानी कम कराकर स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से नहर में फंसे गोवंशों को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकलवाया।