उड़न ताल डैम के पास लावारिस हालत में मिला बाइक व कपड़ा, बाइक चालक की नदी में बहने की आशंका गुरुवार की रात 11:00 बजे कालर अमरलाल गायकवाड से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार के शाम 7:00 कालर को उड़न ताल डैम के पास एक ओला कंपनी की इलेक्ट्रॉनिक बाइक खड़ी दिखी लेकिन बाइक के आसपास कोई नहीं था बाइक के ऊपर लोअर व अन्य कपड़े एवम नजदीक में चप्पल एवं बाइक में चाबी लगी