सोमवार शाम 5 बजे केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री सह रांची सांसद संजय सेठ खलारी पहुंचे। अपने दौरे के क्रम में उन्होंने प्रखंड क्षेत्र के लपरा, हेसालोंग, नावाडीह, धमधमियां, करकट्टा, खलारी बाजारटांड़, श्री जानकी रमन मंदिर, मोहन नगर, डकरा बैंक कॉलोनी, डकरा बी टाइप, चूरी, राय, बमने समेत कई पूजा पंडालों में जाकर मां दुर्गा की प्रतिमा का दर्शन किया। इस दौरान उन्होंने...