रामगढ़/गरड़ापहाड़ी मैदान में दो दिवसीय 19वां फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल में जामा विस के झामुमो विधायक डॉ लूईस मरांडी खेल मैदान बुधवार 3:00 पीएम को पहुंची कमेटी द्वारा विधायक के स्वागत में आदिवासी महिलाओं ने पारंपरिक नित्य गान से स्वागत किया ।बाद में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक डॉ लूईस मरांडी ने विजेता उपविजेता टीम के बीच पुरस्कार का वितरण किया।