साहेबपुरकमाल प्रखंड क्षेत्र के कल्याणपुर के समीप एक ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में ई-रिक्शा चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।परिजनों को एंबुलेंस की सुविधा नहीं मिल पाई। उन्होंने 102 नंबर पर कई बार संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। मजबूरी में परिजनों को घायल चालक को निजी वाहन से बेगूसराय सदर अस्पताल ले जाना पड़ा।