ऊना-हमीरपुर नेशनल हाईवे पर लठियाणी के समीप वीरवार को पहाड़ी खिसकने से सडक़ का करीब चार मीटर हिस्सा तीन फीट तक ऊपर उठ गया है, जिससे वाहनों की आवाजाही खतरे में पड़ गई है। वहीं, सडक़ के साथ की बॉल में भी जगह-जगह दरारें आनी शुरू हो गई है। एनएच अथॉरिटी ऊना के एसडीओ राजेश कुमार ने कहा किजहां भी समस्या सामने आ रही है, तुरंत मरम्मत और सफाई का कार्य किया जा रहा है।