जसीडीह के रावतडीह गांव से एक मुख बधिर व्यक्ति के लापता होने का मामला प्रकाश में आया हैं ।जिसको लेकर परिजन मुकेश मंडल ने सोमवार दोपहर 1:00 बजे जसीडीह रेल थाना में गुमशुदा कोका मंडल को ढूंढने को लेकर आवेदन दिया हैं।आवेदन में कहा है कि पिछले सोमवार के देर रात्रि में कोका मंडल अपने घर से लापता हो गया जिसके बाद परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन कुछ पता नहीं चला।