बोधगया प्रखंड में पिछले दिनों आई मुहाने का नदी से बाढ़ जैसी स्थिति बन गई थी। बाढ़ के पानी का तेज बहाव होने के कारण घर क्षतिग्रस्त हो गया है।वहीं रोटी और कपड़ा तक की आफत आ गई हैं।जिला प्रशासन के द्वारा प्राथमिक विद्यालय घोघरियां में ठहराया गया है।जहां विदेशी संस्था के द्वारा राहत पहुंचाई गई है।