फागा पंचायत में पीएचईडी द्वारा बनाए गए जल मीनार का कटोरिया विधायक निक्की हेंब्रम ने बुधवार करीब 3:00 बजे विधिवत उद्घाटन किया। हर घर नल जल योजना के तहत बनाए गए जल मीनार के चालू होने से स्थानीय ग्रामीणों को काफी सुविधा होगी। विधायक ने कहा कि जल मीनार के निर्माण होने से पानी की समस्या दूर होगी। जनता के लिए विकास कार्य लगातार जारी है।