अयोध्या। रामनगरी अयोध्या को धार्मिक स्थलों से जोड़ने के लिए यूपी परिवहन निगम ने बड़ा कदम उठाया है। अयोध्या डिपो को पांच नई आधुनिक बसें मिली हैं, जिनमें दो-दो बसें आगरा व मथुरा रूट पर और एक बस चित्रकूट रूट के लिए संचालित की जाएगी। रविवार शाम 6:00 बजे से चित्रकूट रूट पर बस सेवा शुरू हो गई है। प्रत्येक बस 42 यात्रियों की क्षमता वाली ह,