अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पिथौरागढ़ इकाई ने आज गुरुवार 4:00छात्र नेता इंदर सिंह बथ्याल एवं तिलक राज पाठक के नेतृत्व में परिसर निदेशक हेम चंद्र पाण्डेय के कार्यालय का घेराव किया और धरने पर बैठ गए। परिसर निदेशक को उनके कार्यालय में बंद कर दिया, कहना है कि जब तक कुलपति महोदय से सीधी फोन पर वार्ता नहीं होती और समस्याओं का आश्वासन नहीं मिलता धरना जारी रहेगा।