बडेरावास में पीने का पानी का पिछले 20 दिनों से पानी नहीं आ रहा है।ग्राम सेवक द्वारा अपनी मन मानी से सभी ग्रामवासीयो से पैसो की मांग कर रहा है। हम पैसा देने के लिये तैयार है लेकिन ग्राम सेवक पेसा लेने के नहीं आ रहा है। हम किसको पैसे देवें। हमारे गावं 20 दिनों से पीने का पानी नहीं आ रहा है। प्रशासन द्वारा भी उनकी सुनवाई नहीं की जा रही है।