कामडारा प्रखंड क्षेत्र के सरिता पंचायत के अंतर्गत गांव टीटीही मे बारिश के कारण एक विधवा महिला पूनम सुरीन का मकान गिरा।फिलहाल अपने दो छोटे-छोटे बच्चों के साथ मकान के एक बचे हुये भाग मे रहने को विवश है।घटना के बारे मे मुखिया बीरेंद्र सुरीन और जिला परिषद सदस्य दीपक कंडूलना को जानकारी देते हुये प्रखंड प्रशासन से मुआवजा दिलाने की मांग रखी है।