BBMB प्रशासन द्वारा गुरुवार शाम सात बजे जारी किये गए आंकड़ों अनुसार मौजूदा समय में पौंग डैम से 71794 क्यूसिक पानी छोड़ा जा रहा था. तो वहीं भिन्न -भिन्न नदियों, खड्डो व नालों के माध्यम से 57616 क्यूसिक पानी डैम में पहुंच रहा था. वहीं आंकड़ों अनुसार डैम का जलस्तर 1384. 37फ़ीट हो चुका था.