सरयू नदी से गोपालनगर टाड़ी में हो रहे कटान का निरीक्षण करने SDM बैरिया आलोक प्रताप सिंह सोमवार को 2 बजे के लगभग कटान पीड़ितों के बीच पहुंचे। निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने देखा कि शिवाल व गोपालनगर टाड़ी के बीच सरयू नदी की तीव्र धारा जबरदस्त कटान कर रही है। SDM ने बाढ़विभाग के अधिशासी अभियंता से बात किया। अधिशासी अभियंता ने SDM को आश्वासन दिया की जिओट्यूब विधि से कट