प्रयागराज के हंडिया तहसील में जलालपुर कस्बा स्थित ऐतिहासिक स्थल महंगाई डीह के आसपास के तालाबों पर अवैध कब्जे का मामलाआज बुधवार 3 सितंबर को दोपहर करीब 12:15 के आसपास सामने आया है। इस मामले में उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर की गई है।महंगाई डीह से हंडिया तहसील का परगना मह बना है। इस क्षेत्र में लगभग 15 भूखंडों में कुल 21.2120 हेक्टेयर (लगभग 88 बीघा) तालाब