ग्राम पंचायत खरवाड़ के खरवाड़ गांव में एक परिवार का मकान बारिश की भेंट चढ़ गया है। जय सिंह निवासी गांव व डाकघर खरवाड़ जिला हमीरपुर का कच्चा स्लेटपोश रिहायशी मकान बारिश की भेंट चढ़ गया। रात के समय अचानक मकान गिर गया जिस कारण परिवार बेघर हो गया है। इस परिवार के पास दूसरा कोई मकान नहीं है। मजबूरी में इस परिवार ने बड़े भाई के घर पर जाकर शरण ली है।