पौड़ी-देवप्रयाग मोटर मार्ग पर सौड़ के समीप आज एक बड़ा सड़क हादसा होने से टल गया। स्थानिय लोगो ने कहा कि एक व्यक्ति स्कूटी से जा रहा था, तभी स्कूटी अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे खाई में गिर गई। गनीमत यह रही कि व्यक्ति स्वयं सड़क पर ही गिर पड़ा और गंभीर चोट से बच गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से स्कूटी को खाई से बाहर निकाला गया।