भारत सरकार की महत्वाकांक्षी पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की जानकारी देने के मकसद से शुक्रवार को जनपद पंचायत कटंगी में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बताया गया कि इस योजना के तहत घरों की छत पर सौर पैनल लगाने के लिए अनुदान (सब्सिडी) दिया जा रहा है। इस योजना का उद्देश्य घरों में बिजली के खर्च को कम करना और देश में सौर ऊर्जा का इस्तेमाल बढ़ाना है।