नक्सल प्रभावित क्षेत्र ग्राम भैंसवाही में मंगलवार लगभग दोपहर 2 बजे एकल सुविधा केन्द्र" के माध्यम से जनसुनवाई शिविर का आयोजन किया गया। इसमें बालाघाट रेंज के उप पुलिस महानिरीक्षक विनीत कुमार जैन, कलेक्टर मृणाल मीना और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। भैंसवाही, गोहारा, पिपरिया, जल्दीदाढ़, मानिकपुर, सुमेरीखेड़ा, पिपरिया बन्ना, कोपरो सहित आसपास के 200 से अधिक ग्र