गनोड़ा तहसील क्षेत्र के अंतर्गत मोटागांव थाना क्षेत्र के मोटागांव कस्बे के दो युवक सोमवार दोपहर बाद से गायब होने का मामला सामने आया है। इस मामले में परिजनों द्वारा मोटा गांव थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई हे। मोटागांव निवासी हर्षित पुत्र पूर्णाशंकर शर्मा व सुरेश सोनी पुत्र कन्हैयालाल सोनी लापता हे। बुधवार दोपहर 12 बजे मिली जानकारी अनुसार पुलिस जांच मे जुट गई हे।