जशपुर में त्योहारी सीजन को देखते हुए नगर पालिका जशपुर ने शहर के देउलबंध और डोंगा तालाब की सफाई शुरू कर दी है। गणेश उत्सव के दौरान सबसे अधिक प्रतिमाओं का विसर्जन इन्हीं तालाबों में होता है। बरसात में तालाब जलकुंभी और गाद से भर गए थे, जिन्हें निकालने का काम सफाईकर्मी कर रहे हैं। गुरुवार की शाम पांच बजे मिली जानकारी के अनुसार प्रशासन का कहना है कि खरपतवार और ।