किशोर वलथरे और राहुल वलथरे स्कूटी में बैठकर जा रहे थे तभी भिलाई रोड़ निमटोला में उनकी तेज रफतार स्कूटी अनियंत्रित होकर फिसल गई, जिसके कारण स्कूटी में बैठे दोनो शख्स सड़क पर गिर गये और उन्हे चोट आयी, हादसे से स्कूटी पर बैठे दोनो शख्स घायल हो गये, लोगोें के द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई और डायल 100 की सहायता से दोनो ही घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।