सलैया थाना की पुलिस ने थाना क्षेत्र के पिरवा गांव में खगड़िया थाना कांड संख्या 801/14 धारा 188, 414 भादवि एवं 245 कारा अधिनियम के प्राथमिकी अभियुक्त कामेश्वर यादव उर्फ सुभाष यादव के घर पर इश्तेहार चिपकाया है। सलैया थानाध्यक्ष कन्हैया शर्मा ने बुधवार की शाम 5 बजे जानकारी दी है। बताया कि उक्त व्यक्ति पर खगड़िया न्यायालय द्वारा इश्तिहार निकल गया था जिसका विधिवत