5 सितंबर दोपहर दो बजे पुलिस से मिली जानकारी अनुसार कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सुभाष वार्ड बाजार लारी में दबिश दी। मौके पर पुलिस को देखकर कुछ लोग भाग निकले, वहीं एक युवक को पकड़ा गया.नाम पता पूछने पर अपना नाम पियूष साहू उम्र 19 वर्ष निवासी एमजी वार्ड बताया. जो लाल-हरा-सफेद पट्टीदार थैले में शराब रखा हुआ था। तलाशी में आरोपी के पास से दो-दो लीटर की हरी