दरअसल पूरी घटना अलीगढ़ के थाना टप्पल इलाके के पखोदाना क्षेत्र की बताई जा रही है। जहां टप्पल इलाके में आई बाढ़ की चपेट में दो युवक आ गए।यमुना खादर में आई बाढ़ के पानी मे नहाने की सोचकर दोनों युवक पानी मे कूद पड़े और डूबने लगे।इधर एक युवक ने खुद को डूबने से बचा लिया और खुद को सुरक्षित कर लिया। युवकों में से एक युवक को रेस्क्यू कर बचा लिया गया।