सुजानगढ़। साण्डवा थाने के करेजड़ा निवासी रामपाल पुत्र मांगीलाल जाट उम्र 38 वर्ष की इयारा के पास सड़क पर अचानक पशुधन आ जाने से मोटरसाइकिल से टक्कर हो गयी जिससे वो गंभीर घायल हो गया, जिसे साण्डवा अस्पताल ले जाया गया वहां से सुजानगढ़ अस्पताल लाया गया जहाँ डॉ ने उसे मृत घोषित क़र दिया।