राजधनवार थाना क्षेत्र के साउथ चौक निवासी सुनीता देवी और उसकी बेटी रानी कुमारी को कुछ लोगों ने मारपीट कर बुरी तरह घायल कर दिया। दोनों का इलाज रविवार को 1 बजे सदर अस्पताल में चल रहा था। सुनीता देवी पति कृष्णा साव उम्र 55 वर्ष अपने जमीन पर बालू गिरवा रही थी। इसी बीच इन सुनीता देवी और उनकी बेटी रानी कुमारी के साथ मारपीट किया गया।