झंगहा थाना क्षेत्र के जंगल रसूलपुर नंबर दो गांव निवासी पवन गुप्ता द्वारा तीन शादियाँ करने और तीनों पत्नियों को गुमराह करने का मामला सामने आया है। प्राप्त सूचना के अनुसार पवन गुप्ता 2017 से लेकर अभी तक तीन शादियां कर चुका हैंतीनों पत्नीयों ने प्रशासन से गुहार लगाई तो स्थानीय पुलिस के सहयोग से पत्नियों को घर में रखवाया गया है।