फुलवरिया और पैकौली बद्दो पंचायत भवन में बुधवार की दोपहर एक बजे राजस्व महा अभियान शिविर में 575 आवेदन प्राप्त हुए। फुलवरिया में 325 और पैकौली बद्दो में 250 आवेदन मिले। बता दे कि फुलवरिया पंचायत में यह दूसरा शिविर है। इसके बाद बीस सितंबर को आखिरी शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें रैयत अपने जमाबंदी सुधार के लिए आवेदन दे सकेंगे।