शुक्रवार को लखीसराय जिले में सभी साथ प्रखंडों में कुल 11 स्थलों पर राजस्व महा अभियान के तहत विशेष शिविर का आयोजन हुआ.अपराह्न 1:30 बजे डीएम मिथिलेश मिश्रा द्वारा जैतपुर गांव में आयोजित शिविर का जायजा लिया गया. बड़हिया में 1, लखीसराय प्रखंड में 2, पिपरिया में 1, सूरजगढ़ा में 1, चानन में 2, रामगढ़ चौक में 2, तथा हलसी में 2 स्थलों पर विशेष शिविर का आयोजन हुआ.