डुमरांव प्रखंड कार्यालय सभागार में शनिवार की सुबह 9 बजे जमाबंदी प्रपत्र वितरण और जमा करने को लेकर एक विशेष शिविर का आयोजन किया गया। शुक्रवार को भी यह शिविर लगा था। इस अवसर पर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों से सैकड़ों रैयत उपस्थित हुए और अपने-अपने कागजात प्राप्त कर अंचल कार्यालय में जमा किया।