भोपाल के अपोलो सेज हॉस्पिटल में पहली बार बच्चों का ऑलोजेनिक स्टेम सेल ट्रांसप्लांट किया गया। यह ट्रांसप्लांट 10 वर्षीय मासूम के लिए जीवनदायी साबित हुई, जो अप्लास्टिक एनीमिया जैसी गंभीर और जानलेवा बीमारी से जूझ रहा था। इस बीमारी में बोन मैरो में नई रक्त कोशिकाओं का निर्माण करना बंद कर देता है। यह भोपाल में बच्चों का पहला सफल स्टेम सेल ट्रांसप्लांट है।