औद्योगिक नगरी पीथमपुर में तेज बारिश ने नगर पालिका के सभी दावों की पोल खोल दी। करीब दो घंटे की मूसलधार बारिश से पूरा शहर जलमग्न हो गया, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। नगर पालिका ने बारिश से पहले नालों और नालियों की सफाई का दावा किया था, लेकिन धन्नड़ क्षेत्र में नाले के किनारे जमा कचरा बहकर मंदिर के पास जमा हो गया, जिससे चारों ओर गंदगी फैल गई।