महेश्वर में नर्मदा नदी का जल स्तर बढ़ने से एतिहासिक किले के अहिल्या घाट अष्ट पहलू की सीढ़ियों की ओर आने वाला किला गेट को बंद कर दिया गया। किला गेट गुरुवार सुबह से सुरक्षा दृष्टि से बंद है। वही किले के अंदर स्थित अहिलेश्वर मंदिर परिसर के सामने वाला गेट अभी खुला है। जिससे पर्यटक किले के अंदर से नर्मदा दर्शन एवम बढे हुए जल स्तर को निहारते हुए नजर आ रहे है ।