मानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बिरंची बरमैया टोला के पास धान के खेत में नीलगाय का शिकार किया है।इस घटना से लोगों में भय का आलम व्याप्त है। गुरूवार के सुबह बिरंची तीन के रंजीत मंडल,पेंटु तालुकदार,परिमल मांझी आदि लोग अपने धान के फसल को देखने गये थे तो मामलें की जानकारी मिली।